क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा

क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। मध्य रेलवे इस मैच के लिए मुंबई से अहमदाबाद के बीच एक क्रिकेट विश्व कप विशेष रेलगाड़ी चलाएगा। ये रेलगाड़ी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आज रात साढे दस बजे रवाना होगी और रविवार को सुबह छह बजकर चालीस मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इसकी बुकिंग आज सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।