वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रमिक संगठनों से बजट पूर्व चर्चा की

केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज श्रमिक संगठनों से बजट पूर्व चर्चा की। वे आज शाम प्रमुख अर्थशास्त्रियों के समूह से भी मुलाकात करेंगी।

इससे पहले वित्‍त्‍मंत्री ने सामाजिक क्षेत्रों, प्रमुख उदयोगपतियों, बुनियादी ढांचे, जलवायु परिवर्तन, कृषि और कृषि प्रसंस्‍करण क्षेत्र के विशेषज्ञों से बजट पूर्व बातचीत की है। उन्‍होंने राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के वित्‍त मंत्रियों से भी परामर्श बैठकें की हैं।

इस बीच, सरकार ने केन्‍द्रीय बजट 2023-24 के लिए आम लोगों से विचार और सुझाव आमंत्रित किये हैं। इससे देश का समग्र विकास कर उसे वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में मदद मिलेगी। सुझाव भेजने की अंतिम तारीख दस दिसम्‍बर है।