वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में अमेरिका की वित्तमंत्री जेनेट एल येलेन से मुलाकात की

जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की बैठक कल बेंगलुरू में शुरू होगी। वित्‍त मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक से पहले आज अमरीका की वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन से मुलाकात की। दोनों वित्‍त मंत्रियों ने जी-20 की भारत की अध्‍यक्षता के तहत जी-20 फाइनेंस ट्रैक की प्राथमिकताओं पर अपने-अपने विचार रखे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बेंगलुरू में इटली के अर्थव्‍यवस्‍था और वित्‍त मंत्री जियानकार्लो जियोरजेटी से भी मुलाकात की। इटली के वित्‍त मंत्री ने जी-20 की भारत की सफल अध्‍यक्षता के लिए पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया।

इस दो दिवसीय बैठक से पहले आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुबह के समय केंद्रीय बैंकों के उप-प्रमुखों ने क्रिप्‍टो एसेट तथा नीति दृष्टिकोण पर नीतिगत सहमति के विषय पर चर्चा की। इसके बाद डिजिटल सार्वजनिक ढांचे पर मंत्रिस्‍तरीय संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया। दोपहर में केंद्रीय बैंकों के उप-प्रमुख स्‍तर की बातचीत होगी जिसमें सीमा पार व्‍यवस्‍थाओं को बढ़ाने के लिए राष्‍ट्रीय भुगतान प्रणालियों पर ध्‍यान दिया जाएगा। कल से शुरू होने वाली बैठक के लिए बेंगलुरू में करीब 500 विदेशी प्रतिनिधि एकत्रित हुए हैं। इनमें जी-20 देशों तथा आमंत्रित देशों के वित्‍त मंत्री, केंद्रीय बैंकों के गर्वनर और अनेक अंतराष्‍ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इटली, अमरीका, स्‍पेन, इंडोनेशिया और ब्रिटेन सहित 10 से अधिक देशों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगी। वह अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगी।