वित्त मंत्रालय ने आज 17 राज्यों को राजस्व की भरपाई के लिए नौ हजार 871 करोड रूपये की अनुदान राशि की मासिक किस्त जारी की। पात्र राज्यों को दी जाने वाली ये दसवीं किस्त है। इस योजना के तहत मौजूदा वित्त वर्ष में पात्र राज्यों को 98 हजार 710 करोड रूपये की राशि जारी की जा चुकी है।
संविधान के अनुच्छेद 272 के तहत राज्यों को राजस्व की भरपाई के लिए अनुदान राशि जारी की जाती है। 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर ये राशि जारी की जाती है। आयोग ने 17 राज्यों को अनुदान राशि जारी करने की सिफारिश की थी।