पटना के गायघाट अंतर्देशीय जल टर्मिनल से मालवाहक पोत से 200 मीट्रिक टन अनाज की पहली खेप आज बांग्लादेश के रास्ते पांडु, गुवाहाटी के लिए रवाना हुई। गंगा नदी के आसपास आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान देने के साथ जल मार्ग विकास परियोजना-जेएमवीपी प्रधान मंत्री मोदी की ‘परियोजना अर्थ गंगा’ का हिस्सा है।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मालवाहक जहाजों की इस आवाजाही से आंतरिक और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में नए रास्ते खुल सकते हैं। उन्होंने कहा है कि कार्गो और लोगों की आवाजाही के लिए एक शक्तिशाली, सुव्यवस्थित नेटवर्क के रूप में राष्ट्रीय जलमार्ग के विकास का उद्देश्य इन्हें भारत के सबसे मजबूत विकास में से एक में बदलना है।