भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन T20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज वेलिंगटन में

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रंखला का पहला मैच आज वेलिंगटन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दिन के 12 बजे शुरू होगा। हार्दिक पांडया टीम की कप्‍तानी करेंगे। दूसरा मैच 20 नवम्‍बर को बे-ओवल में और तीसरा और अंतिम टी-ट्वेंटी मैच 22 नवम्‍बर को नैपियर में खेला जाएगा।

इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंख्‍ला भी खेली जाएगी। पहला मैच 25 नवम्‍बर को ऑकलैंड में, दूसरा मुकाबला 27 नवम्‍बर को हेमिल्‍टन में और तीसरा तथा अंतिम मैच 30 नवम्‍बर को क्राईस्‍टचर्च में खेला जाएगा। शिखर धवन एकदिवसीय टीम के कप्‍तान होंगे।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखा गया है।