जी-20 स्‍वास्‍थ्‍य कार्य समूह की पहली बैठक आज से केरल के तिरुअंतपुरम में शुरू होगी

भारत की अध्यक्षता में जी-20 स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक आज केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू होगी। भारत बौद्धिक संपदा अधिकारों-ट्रिप्स का उद्देश्य तीन दिन की बैठक के दौरान व्यापार संबंधी पहलुओं से कोविड महामारी का मुकाबला करने के लिए ट्रिप्स में प्रौद्योगिकियों के प्रस्ताव पर छूट देने के लिए आम सहमति विकसित करना है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस महीने ट्रिप्स से छूट देने को बढ़ाने के प्रयासों को दोगुना करने का आह्वान किया था ताकि वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट में कोविड-19 जांच और थेरेपैथिक को छूट दी जा सके। पीयूष गोयल ने कहा कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और अन्य विकासशील देशों ने जून 2022 में जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन के मंत्री स्तर के सम्मेलन में मिल कर काम किया था ताकि ट्रिप्स से छूट देने के निर्णय का फैसला कराने के अंतर्गत वैक्सीन तक समान और वाजिब पहुंच प्रदान की जा सके। पीयूष गोयल ने लचीली आपूर्ति श्रृंखला, व्यापार में बढ़ोतरी और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल साउथ में नई भागीदारी बनाने की अपील भी की थी।