पंजाब में पहला रेल कोच रेस्त्रां पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर खोला गया

पंजाब में पहला रेल कोच रेस्त्रां पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर खोला गया है। यह उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल का दूसरा रेल कोच रेस्त्रां है। इससे पहले श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्त्रां चल रहा था।

रेलवे की रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स की अवधारणा के तहत ही यह रेस्त्रां खोला गया हैI रेलवे ने अपने एक पुराने वातानुकूलित डिब्बे को साज सज्जा के साथ रेस्त्रां का आकर्षक रूप दिया हैI प्रबंधक पाल सिंह के अनुसार रेल यात्रियों के साथ-साथ आम लोग भी किफायती दरों पर इस रेस्त्रां में शाकाहार खाने की सुविधा का लुत्फ 24 घंटे ले सकेंगेI इस रेस्त्रां में फ़ास्ट फ़ूड के साथ पंजाब के छोले भटूरे और लस्सी समेत अन्य विविध किस्म के परांठे उपलब्ध रहेंगेI