जम्‍मू-कश्‍मीर में दो अलग-अलग मुठभेडों में पांच आतंकवादी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा और बडगाम जिलों में पिछले बारह घंटों के दौरान सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेडों में पांच आतंकवादी मारे गये। इनमें जैश ए मोहम्‍मद का स्‍वयंभू कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्‍तानी आतंकवादी शामिल है। जम्‍मू कश्‍मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आतंकवादियों के मारे जाने के बारे में जानकारी दी।

काफी बड़े लंबे अरसे से एक दहशतगर्द ग्रुप पुलवामा डिस्ट्रिक्ट में ऐक्टिव था। जाहिद वानी करके जैश-ए-मोहम्मद का लोकल कमांडर था जिसके साथ फॉरेन टेरेरिस्ट पाकिस्तान का रहने वाला भी चलता था। एक खास इत्तला पर पिछली रात यह ऑपरेशन लांच किया गया था जो सुबह तक कनक्लूड हो चुका है। पुलवामा ऑपरेशन में चार आतंकी, चारों के चार जैश-ए-मोहम्मद से बावस्ता हैं जो मारे जा चुके हैं और काफी बड़ी मिकदार में असलाह और एम्यूनिशन पकड़ा गया है। दूसरा ऑपरेशन चरार-ए-शरीफ बडगांव में लांच किया था, उसमें एक ही दहशतगर्द था, वो भी मारा गया है। इसके साथ दोनों ऑपरेशन कनक्लूड हो गये हैं और पांच टेरेरिस्ट मारे गये हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *