भव्‍य परेड में वायुसेना के 75 विमानों और हेलीकॉप्‍टरों का फ्लाई-पास्‍ट

भव्‍य परेड की सबसे आकर्षक झलक फ्लाईपास्‍ट में भारतीय वायु सेना के 75 विमानों और हेलिकॉप्‍टरों ने हिस्‍सा लिया। पुराने और आधुनिक विमानों में राफेल, सुखोई, जगुआर, एम.आई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा ने राहत, एकलव्‍य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत सहित विभिन्‍न आकृतियां प्रस्‍तुत कीं। वंदे भारतम नृत्‍य प्रतियोगिता के जरिये चुने गए 4 सौ 80 नर्तकों ने राजपथ पर अपनी कला का प्रदर्शन किया

परेड का समापन राष्‍ट्रीय धुन और तीन रंगों के गुब्‍बारे छोड़ने के साथ हुआ। दिल्‍ली पुलिस ने राजपथ और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *