अमेरिका के न्‍यूयार्क में दिवाली पर स्‍कूलों में पहली बार सार्वजनिक अवकाश घोषित

अमेरिका में न्‍यूयार्क के मेयर कार्यालय में उपायुक्‍त दिलीप चौहान ने कल दिवाली पर स्‍कूलों में पहली बार सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के न्‍यूयार्क कार्यालय के निर्णय की सराहना की है। दिलीप चौहान ने कहा कि यह फैसला भारतीय प्रवासियों और अमरीका में भारतीय समुदाय की वर्षो से की जा रही कोशिश का परिणाम है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारतीय समुदाय ने इसके लिये काफी परिश्रम किया है। न्‍यूयार्क शहर के मेयर एरिक एडम्‍स ने दिवाली के लिए जून में ही अवकाश घोषित कर दिया था।