विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर (नेस्डेन मंदिर) में दिवाली मनाई। डॉ. जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने अपनी यात्रा के दौरान मंदिर में अभिषेक पूजा की।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, “आप सभी को शुभ दिवाली। ऐसे शुभ अवसर पर अपने लोगों के बीच रहने से ज्यादा खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती। मैं यहां यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर हूं और यह स्वाभाविक है कि दीपावली जैसे अवसर पर, मैं अपने समुदाय के सदस्यों के साथ रहने का अवसर तलाशूंगा। मोदी सरकार हर दिन 24 घंटे काम करती है, यह तो हम सभी जानते हैं। दीपावली के दिन मैं ऋषि सुनक से एक लंबी मुलाकात करके आया हूं। हमें यूके और भारत के साथ अपने संबंधों पर चर्चा करने का अवसर मिला। मैं इस बात का प्रमाण हूं कि भारत की छवि कितनी बदल गई है।”