फ्रांस के राष्‍ट्रपति इम्मानुएल मैक्रोन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आमंत्रण पर ढाका पहुचें

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इम्मानुएल मैक्रोन बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आमंत्रण पर आज रात ढाका पहुचें। किसी फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति की तैतीस वर्ष बाद बंगलादेश की यह पहली यात्रा होगी। इम्मानुएल मैक्रोन नई दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के बाद आए। बंगलादेश की प्रधानमंत्री फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति का ढाका में हजरत शाह जलाल अंराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर स्‍वागत करेगी। बंगलादेश के विदेश मंत्रालय के अनुसार इम्मानुएल मैक्रोन आज सुबह बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजली देने बंगबंधु स्‍मारक सग्राहलय जाएंगे। उनका कार्यक्रम प्रधानमंत्री के साथ द्वि-पक्षीय वार्ता करने, द्वि-पक्षीय समझौते पर हस्‍ताक्षर करने और संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन करने का है।