गणतंत्र दिवस परेड की कल नई दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। परेड सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी और नेशनल स्टेडियम तक जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने परेड के सुगम संचालन के लिए आस-पास के मार्गों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं और यातायात के लिए परामर्श जारी किया है।
आज शाम से कल रिहर्सल सम्पन्न होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ पर यातायात की अनुमति नहीं होगी। वाहनों को आज रात 11 बजे से, कल परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड़ और राजपथ पर जाने की अनुमति नहीं होगी। इंडिया गेट सर्किल कल सुबह नौ बजकर 15 मिनट से यातायात के लिए बंद रहेगा। सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक लोगों को परेड मार्ग से बचने की सलाह दी गई है।
रिहर्सल परेड के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बाहर निकलने और अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।