देश के विभिन्‍न शहरों में होने वाली जी-20 बैठकों से देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार की प्रक्रिया को बड़ा प्रोत्‍साहन मिलेगा

देश के विभिन्‍न शहरों में एक वर्ष की अवधि में होने वाली जी-20 बैठकों से देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार की प्रक्रिया को बड़ा प्रोत्‍साहन मिलेगा। उदयपुर में संवाददाता सम्‍मेलन में जी-20 गतिविधियों के संचालन के लिए तैनात विशेष अधिकारी मुक्‍तेश परदेशी ने कहा कि इससे पर्यटन की संभावनाएं बढेंगी और देश के सांस्‍कृतिक पहलू को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि जी-20 बैठकों से कोविड महामारी से प्रभावित रोजगार सृजन को अपेक्षित प्रोत्‍साहन मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 बैठकों के आयोजन को जन आन्‍दोलन बनाया जाना है क्‍योंकि इस कूटनीतिक आयोजन में बड़ी संख्‍या में जनता हिस्‍सेदारी करने वाली है। उन्‍होंने कहा कि जहां-जहां जी-20 बैठकें होंगी वहां के लोग अंग्रेजी और फ्रेन्‍च जैसी अन्‍य भाषाएं सीखने का प्रयास करेंगे। मुक्‍तेश परदेशी ने कहा कि लोग जी-20 शिष्‍टमंडल में शामिल होने वाले विदेशी प्रतिनिधियों का स्‍वागत करने के लिए उत्‍साह से फ्रेन्‍च भाषा के शब्‍द सीख रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। इसलिए विदयार्थियों, कारोबारियों और महिलाओं को जी-20 के तहत लाया जाना चाहिए।