जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन को तीसरी पीढी के Leopard-2 टैंकों की पहली खेप भेजी गई

जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि तीसरी पीढी के लेपर्ड-2 टैंकों की पहली खेप यूक्रेन को भेजी गई है। यूक्रेन को 18 अत्‍याधुनिक मुख्‍य युद्धक टैंक सौंपे गए हैं। जर्मनी के रक्षामंत्री बोरिस पिस्‍टोरियस ने कहा कि यह टैंक युद्ध के मोर्चे पर निर्णायक भूमिका निभायेंगे। इस बीच यूक्रेन की स्‍थानीय मीडिया ने खबर दी है कि ब्रिटेन से भी चैलेंजर-2 टैंक यूक्रेन पहुंच गए हैं। यू्क्रेन पिछले काफी समय से अत्‍याधुनिक हथियारों की मांग कर रहा है।