Gold Price Today: सोना ऑल टाइम हाई से 1800 रुपये सस्ता हुआ, चेक करें ताजा भाव

Gold Price Today: सोने का भाव पिछले हफ्ते 58,800 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद आज सोना इस हफ्ते 1800 रुपये सस्ता हो चुका है. सर्राफा बाजार में भी इसमें तेज गिरावट आई है. वायदा और सर्राफा बाजार (Gold Spot Price) दोनों में ही सोना 57,000 के आसपास चल रहा है. अगर वायदा बाजार में ओपनिंग (Gold MCX opening rate) की बात करें तो आज मंगलवार को गोल्ड फ्यूचर आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold) पर 73 रुपये या 0.13% की तेजी के साथ 57,028 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. सोमवार को सोना 56,955 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, सिल्वर फ्यूचर (Silver Future) इस दौरान 250 रुपये या 0.37% की तेजी के साथ 67,649 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ. इसकी क्लोजिंग कल 67,399 रुपये पर हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी सस्ते हुए सोना-चांदी (Gold Price Today in Delhi)

कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 574 रुपये कमजोर होकर 57,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,729 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,113 रुपये लुढ़ककर 68,133 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Gold-Silver Latest Price on IBJA

IBJA के पिछले क्लोजिंग रेट

सोना 999- 57,455 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 995- 57,225
सोना 916- 52,629
सोना 750- 43,091
सोना 585- 33,611
चांदी- 67,606 रुपये प्रति किलो