सरकार ने ED की सिफारिश पर महादेव ऐप सहित 22 अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाया

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर महादेव बुक और रेड्डी अन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध ऐप और वेबसाइट पर रोक लगा दी।

केन्‍द्र ने विवादास्‍पद महादेव बुक सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप पर रोक लगा दी है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कल एक आदेश जारी कर महादेव बुक और रेड्डी अन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध ऐप और वेबसाइट पर रोक लगा दी।

प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापों की कार्रवाई और जांच के बाद केंद्र से इसकी सिफारिश की थी।

प्रवर्तन निदेशालय मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के कांस्टेबल भीम सिंह यादव और असीम दास को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया है।