सरकार का बीएस-6 डीजल इंजन को सीएनजी और एलपीजी इंजन में बदलने की अनुमति देने का प्रस्‍ताव

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 27 जनवरी, 2022 जारी अधिसूचना के मसौदे में 3.5 टन से कम भार वाले भारत स्टेज (बीएस-VI) वाहनों में सीएनजी एवं एलपीजी किट के रेट्रो फिटमेंट और डीजल इंजनों को सीएनजी/एलपीजी इंजनों से बदलकर रूपांतरण करने की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। अभी, बीएस-IV उत्सर्जन मानदंडों के तहत मोटर वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रो फिटमेंट की अनुमति है।

यह अधिसूचना रेट्रो फिटमेंट के लिए स्वीकृति संबंधी जरूरतों के प्रकार को निर्धारित करती है। सीएनजी पर्यावरण के अनुकूल एक ईंधन है और यह पेट्रोल एवं डीजल वाले इंजनों की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, कणिका तत्वों और धुएं के उत्सर्जन स्तर को कम करेगा।

यह मसौदा विभिन्न हितधारकों के परामर्श से तैयार किया गया है। इस संदर्भ में, सभी संबंधित हितधारकों से तीस दिनों की अवधि के भीतर टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *