सरकार ने आज लोकसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों का दूसरा भाग पेश किया। इसके तहत केंद्र सरकार ने दो लाख 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक के सकल अतिरिक्त व्यय की मंजूरी मांगी है। इसमें एक लाख 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध नकद व्यय और एक लाख 22 हजार करोड़ रुपये का सकल अतिरिक्त व्यय शामिल है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज लोकसभा में 2022-23 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों मांगों का यह दूसरा हिस्सा पेश किया।
सरकार ने लोकसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों की दूसरा भाग पेश किया
