सरकार ने दो महीने के भीतर उन 60 टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिन पर दिखाये जाने वाली खबरें देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा हैं। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले समाचार चैनलों के बारे में एक पूरक प्रश्न के जवाब में आज राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंटस भी शामिल हैं।
एल. मुरूगन ने बताया कि इन चैनलों के खिलाफ 160 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने टीवी चैनल- मीडिया वन के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कहा कि चैनल को गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी लेनी होगी।