सरकार ने कहा है कि देश में बहुत जल्द एक आधुनिक और स्मार्ट बिजली पारेषण प्रणाली हो जायेगी। इस व्यवस्था में पारेषण क्षमता के अधिकतम प्रयोग और साइबर हमले के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता होगी। सितम्बर 2021 में ऊर्जा मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में यह बात कही। पिछले सप्ताह ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित समिति ने रिपोर्ट की सिफारिश की गई। आर के सिंह ने कहा कि विश्वसनीय और उचित दर पर लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक आधुनिक पारेषण ग्रिड की बहुत आवश्यकता है। कार्यबल ने अपनी रिपोर्ट में बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी और डिजिटल समाधान के अनेक सुझाव दिए हैं।
सरकार ने कहा है कि देश में बहुत जल्द एक आधुनिक और स्मार्ट बिजली पारेषण प्रणाली हो जायेगी
