दिसम्‍बर 2022 में वस्‍तु और सेवा कर का सकल संग्रह 1 लाख 49 हजार करोड़ रुपये से अधिक

दिसम्‍बर 2022 में वस्‍तु और सेवा कर यानि GST का सकल संग्रह 1 लाख 49 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा। इसमें CGST के 26 हजार 711 करोड़ रुपये, राज्‍य जी एस टी के 33 हजार तीन सौ 57 करोड़ रुपये, एकीकृत जी एस टी के 78 हजार 434 करोड़ रुपये और उपकर के ग्‍यारह हजार करोड़ रुपये शामिल हैं। वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि दिसम्‍बर 2021 की तुलना में दिसम्‍बर 2022 में जी एस टी राजस्‍व 15 प्रतिशत अधिक रहा।

एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में दिसम्‍बर 2022 में वस्‍तुओं के आयात से होने वाली आय आठ प्रतिशत अधिक रही और घरेलू लेन-देन से होने वाली आय में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। मंत्रालय ने कहा कि दिसम्‍बर 2022 में नियमित निपटान के बाद केन्‍द्र का कुल राजस्‍व 63 हजार 380 करोड़ रुपये और राज्‍यों का 64 हजार 451 करोड़ रुपये रहा।