जनवरी, 2022 में वस्तु और सेवाकर राजस्व संग्रह एक लाख 38 हजार 394 करोड़ रुपये का हुआ है। जिसमें सीजीएसटी 24 हजार 674 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक, आईजीएसटी 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक और उपकर नौ हजार 674 करोड़ रुपये है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल 2021 के महीने में सबसे ज्यादा मासिक जीएसटी संग्रह एक लाख 39 हजार 708 करोड़ रुपये रहा है।
इस साल जनवरी महीने का राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 15 प्रतिशत ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि यह चौथी बार है जब जीएसटी संग्रह एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। मंत्रालय को आशा है कि राजस्व में सकारात्मक रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रहेगा।