गुजरात में, अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव के पहले दिन सर्वाधिक संख्या में पतंग उड़ाने का विश्व रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज

गुजरात में, अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव के आज पहले ही दिन सर्वाधिक संख्या में पतंग उड़ाने का विश्व रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज किया गया। इससे पहले, गुजरात के अहमदाबाद में महोत्सव की शुरुआत उत्साह और उमंग के साथ हुई। यह महोत्सव दो वर्ष के अंतराल पर हो रहा है। इसका आयोजन जी-20 की विषय-वस्‍तु ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्‍य’ के अनुरूप किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में कहा कि गुजरात में पतंग उद्योग का कारोबार लगभग छह अरब 25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है और इस उद्योग से एक लाख 30 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है।