आईपीएल क्रिकेट में अहमदाबाद में कल गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 56 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना पाई। लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंद में 81 रन और शुभमन गिल ने 51 गेंद पर नाबाद 94 रन बनाए थे।
आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया
