कट्टर माओवादी माडवी हिडमा ने तेलंगाना पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समक्ष समर्पण कर दिया है। छत्तीसगढ के इस माओवादी ने कल तेलंगाना के मुलूगु में समर्पण किया। छत्तीसगढ पुलिस ने हिडमा का सुराग देने वाले के लिए 25 लाख रुपये ईनाम की घोषणा की थी। हिडमा पर अप्रैल 2021 में छत्तीसगढ के बीजापुर में सी आर पी एफ जवानों पर हमले की साजिश का संदेह है। इस हमले में 22 जवान मारे गए थे।
कट्टर माओवादी माडवी हिडमा ने तेलंगाना पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष समर्पण किया
