हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2023-24 का बजट पेश किया

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज 2023-24 का बजट पेश किया। वित्‍त मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे खट्टर ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए एक लाख 83 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रस्‍तुत किया। उन्‍होंने कहा कि कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट की तर्ज पर हरियाणा के बजट का उद्देश्‍य अंत्‍योदय के साथ राज्‍य का समग्र विकास करना है। इससे पहले मुख्‍यमंत्री खट्टर ने कहा था कि बजट में सभी के कल्‍याण पर ध्‍यान दिया जाएगा और ग्रामीण, पर्यावरण, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा क्षेत्रों की ओर विशेष ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा।