हरियाणा सरकार ने पहली जनवरी से प्रत्येक श्रेणी के लाभार्थियों की सामाजिक पेंशन राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने की घोषणा की

हरियाणा सरकार ने पहली जनवरी से प्रत्येक श्रेणी के लाभार्थियों की सामाजिक पेंशन राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की घोषणा की है। साथ ही सरकार एक लाख की आमदनी वाले व्यक्तियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर करनाल में आयोजित अन्त्योदय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। अमित शाह ने पांच सरकारी योजनाओं का शुभारंभ भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पेंशन वृद्धि की घोषणा के साथ ही भाजपा ने वर्ष 2019 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया एक और वादा सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि तीर्थाटन योजना में साठ साल से ऊपर की आयु के एक बुजुर्ग व उसके सहायक को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इसके अलावा जिन लोगों की आमदनी एक लाख रुपये है, उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए भी बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड इस तरह की योजनाएं बनाएगा कि अब हरियाणा में कोई भी गरीब नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 14 लाख नए लाभार्थियों को शामिल करने से प्रदेश के लाभार्थियों की संख्या बढक़र 40 लाख तक पहुंच गई है।