हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात देते हुए मासिक मानदेय में बढ़ोतरी, सेवानिवृति पर मिलने वाली राशि में वृद्धि करने सहित कईं घोषणाएं की। राज्य सरकार 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक 12 हजार 661 रुपये से बढ़ाकर 14 हजार रुपये प्रति माह करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणाएं कल मुख्यमंत्री की विशेष चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संवाद करने के दौरान की। इसके साथ ही दस वर्ष तक के अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक 11 हजार 401 रुपये से बढ़ाकर 12 हजार 500 रुपये प्रति माह तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं का पारिश्रमिक 6 हजार 781 रुपये से बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपये किया गया है। इस घोषणा के साथ ही हरियाणा देश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बन गया है।