हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी में फिर विस्फोट

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण-यूएसजीएस- ने बताया है कि हवाई के बिग आइलैंड पर किलाऊआ ज्वालामुखी रविवार को दोपहर बाद फूट पड़ा। इस ज्वालामुखी का प्रवाह फिलहाल आसपास के गड्ढ़ों तक ही सीमित है। वेबकैम की तस्वीरें ज्वालामुखी के गड्ढ़ों पर दरार दिखाती हैं। इन गड्ढों की सतह पर लावा बह रहा है। हवाई आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि ज्वालामुखी का फूटना लोगों के लिए लावा बहने के खतरे उत्पन्न नहीं करेगा। यूएसजीएस ने कहा कि ज्वालामुखी के फूटने के पहले तीव्र भूकंप और ज्वालामुखी शिखर में तेजी से वृद्धि हुई।