स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड महामारी पर प्रभावी नजर रखने और तत्काल कार्रवाई करने के लिये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड जांच बढ़ाने को कहा है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव आरती आहूजा ने कुछ क्षेत्रों में संक्रमण दर में वृद्धि को देखते हुए सलाह दी है कि वे इस पहलू पर तुरंत ध्यान दें और नीतिगत स्तर पर जांच बढाएं। उन्होंने कहा कि कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गम्भीर वायरस की श्रेणी में रखा है। ओमिक्रॉन देश में फैल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से पता चलता है कि कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में जांच में कमी आई है। उन्होंने कहा कि परिषद के सभी परामर्श का उद्देश्य शीघ्र जांच से तुरंत पृथकवास और उपचार हो सके। इससे संक्रमण के नए क्लस्टर और स्थानों की पहचान करने में मदद मिलती है और महामारी की रोकथाम के लिए तत्काल कार्रवाई की जा सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जांच बढ़ाने को कहा
