उत्तराखंड में कल रात से तेज वर्षा जारी

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून सहित कई क्षेत्रों में कल रात से तेज़ वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्‍तरकाशी, चमोली और पिथोरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी भी हो सकती है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

उत्‍तराखंड के देहरादून, बागेश्‍वर और नैनीताल सहित कुछ जिलों में कल भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार रिक्‍टर पैमान पर इसकी तीव्रता पांच दशमलव चार मापी गई। प्रदेश में अभी तक कहीं से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।