तमिलनाडु के कई जिलों में तेज वर्षा, क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और अधिक वर्षा का अनुमान व्यक्त किया

उत्तर पूर्व मानसून की शुरुआत और कन्याकुमारी के निकट बने ऊपरी विक्षोभ के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में रुक-रुक कर तेज वर्षा हो रही है। अरब सागर के मध्‍य पूर्वी भाग में बने वायु विक्षोभ के कारण कोयंबटूर और नीलगिरी में तेज वर्षा हो रही है।

कई जिलों में ऐहतियाती कदम उठाते हुए स्‍कूल बंद कर दिये गये हैं। ऊटी के लिये पर्वतीय रेल सेवा भी फिलहाल रोक दी गई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और अधिक वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। चेन्‍नई और उपनगरीय इलाकों में भी हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो रही है।