तमिलनाडु के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो रही है

तमिलनाडू में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और आसपास के क्षेत्रों में बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र का इस महीने की 12 तारीख तक उत्‍तर पश्चिम में तमिलनाडू- पुद्दुचेरी तट पर पहुंचने का अनुमान है। इसके प्रभाव से राज्‍य के अधिकतर जिलों में तेज वर्षा हो रही है और अगले दो दिनों में और भी तेज वर्षा होने का अनुमान है। इन क्षेत्रों में सामान्‍य जीव अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है।

तेज वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन से कहा गया है कि वे दिन रात सर्तक रहें। एन डी आर एफ की टीम नीलगिरि के प्रर्वतीय क्षेत्रों सहित चार जिलों में भेज दी गई हैं।