हिजबुल्लाह और इजराइल ने आज लेबनान और इजराइली सीमा के निकट एक दूसरे पर रॉकेटों और मिसाइलों से हमले किये

हजबुल्लाह और इजराइल ने आज लेबनान और इजराइली सीमा के निकट एक दूसरे पर रॉकेटों और मिसाइलों से हमले किये। ईरान समर्थित हजबुल्लाह का कहना है कि उन्होंने आज तड़के सीमा के निकट एक इजराइली ड्रोन को मार गिराया। उनका यह भी कहना है कि उन्होंने सीमा के निकट इजराइली सैन्य ठिकानों पर हमले किए जिसमें बहुत से लोग हताहत हुए हैं। इजराइल की सेना का कहना है कि उन्होंने इजराइली ड्रोन पर किए गये हमले को विफल कर दिया।

दूसरी ओर खबरों के अनुसार गजा़ में स्थित अल शिफा अस्पताल से सैकड़ों लोग निकल कर चले गये हैं। डॉक्टरों के अनुसार इजराइली सेना ने इन लोगों को निकल जाने के लिए कहा था जबकि इजराइल के रक्षा बलों का कहना है कि अस्पताल के निदेशक के अनुरोध पर उन्होंने इन लोगों को चले जाने के लिए कहा था। इजराइल का आरोप है कि हमास ने अस्पताल में अपना कमान केन्द्र बना रखा है।

इस बीच गजा में इजराइली बंधकों के परिवारजन इजराइली सरकार पर इन लोगों की रिहाई का दबाव बनाने के लिए तेल अवीव में अपना मार्च जारी रखे हुए हैं जिसमें हजारों लोग शामिल हैं।