हिमाचल प्रदेश सरकार ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और अधिक प्रतिबंध लगाए

हिमाचल प्रदेश में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने और अधिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। कल जारी नए आदेश में राज्य सरकार ने सभी धार्मिक और सामाजिक समारोह के आयोजन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि नए प्रतिबंध कल जारी किये गये।

यह तो हमने सरकारी कार्यालय में जो उपस्थिति है उसको फिफ्टी परसेंट पर लाया है। उसके बाद फाइव डे वीक किया ह। और इसके अतिरिक्त कुछ मंदिरों में लंगर पर रिस्ट्रीक्शन लगा दी है। लंगर नहीं होंगे। और इसके अतिरिक्त जो स्कूल हमारे आज से खुलने थे, उन स्कूलों को अब 26 तक बंद रहेंगे। तो प्रमुख रूप से यही निर्णय हमने अभी फिलहाल लिये हैं। कॉलेजेज अभी तक बंद रहेंगे और इसलिए अभी तक फरवरी के महीने तक जो हैं उनकी छुट्टियां हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *