देशभर में आज होली मनाई जा रही है

होली आज देश भर में उल्‍लास और उमंग के साथ मनाई जा रही है। यह पर्व वसंत के आगमन और बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर बधाइयों और मिठाइयों का सिलसिला जारी है और लोग एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं। देशभर में, लोगों में मस्‍ती का सुरूर है और वे गीत-संगीत की थाप पर नृत्‍य करते देखे जा रहे हैं। बच्‍चे, रंग भरे गुब्‍बारों के साथ होली का आनंद ले रहे हैं।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को होली की बधाई दी है। एक संदेश में उन्‍होंने कहा कि होली स्‍नेह और भाईचारे का त्‍योहार है और हमारे विविधतापूर्ण समाज के जीवंत रंगों और सौहार्द का प्रतीक है। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने होली पर सबके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा के संचार की कामना की है।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने होली के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा है कि होली रिश्तों को मजबूत करने और गलतियों को माफ करने और वसंत की नई शुरुआत का स्वागत करने का त्‍यौहार है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कामना की कि सभी के जीवन में खुशियों और उत्साह के रंग हमेशा भरे रहें।