गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है और कहा है कि केंद्र इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहा है। एक ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल के अमन पसंद लोगों को जवाब देना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल अराजकता और अंधकार के युग में प्रवेश कर गया है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जिस तरह से टीएमसी शासन के दौरान राज्य में राजनीतिक हिंसा को संस्थागत रूप दिया जा रहा है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए बहुत दुखद और चिंता का विषय है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के अनेक नेता इस पत्थरबाजी में घायल हो गए। भाजपा नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर भी पथराव किया गया, जिसमें उन साथ भाजपा के अन्य नेता भी थे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना पर चिन्ता व्यक्त की है। बाद में पश्चिम बंगाल के दक्षिणी चौबीस परगना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में आरजकता फैली हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्थ हो चुकी है।