गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- रासायनिक खाद के अत्‍यधिक इस्‍तेमाल से अगले 15 वर्ष में केंसर का खतरा 50 प्रतिशत बढने की आशंका

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आशंका व्यक्त की है कि रासायनिक खाद के इस्तेमाल से अगले 15 वर्ष में कैंसर के मामले 50 प्रतिशत बढ जाएंगे। गुजरात में किसानों के साथ वर्चुअल बातचीत में उन्‍होंने प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की। अमित शाह ने अपने गांधी नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 50 प्रतिशत किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिए प्रोत्‍साहित करने का लक्ष्‍य भी तय किया।

किसानों से बातचीत में गृहमंत्री ने कहा कि रासायनिक उर्वरको के कारण जमीन धीरे-धीरे बंजर होती जा रही है और जहरीले तत्‍व भूमिगत जलस्रोतों तक पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा घातक स्थिति हरित क्रांति के बाद से खेतीबाडी के तरीकों की समय-समय पर समीक्षा नहीं होने का नतीजा है। उन्‍होंने कहा कि खाद के रूप में गाय के गोबर और मूत्र के उपयोग से प्राकृतिक कृषि ही मिट्टी की उत्‍पादकता बहाल करने का एकमात्र तरीका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *