केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही जेड श्रेणी की सुरक्षा स्वीकार करने का आग्रह किया है। इस महीने की तीन तारीख को उत्तर प्रदेश के हापुड में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था।
राज्यसभा में इस घटना पर बयान देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि दो आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है और साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने उनकी सुरक्षा के लिए आदेश दिए हैं जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है। अमित शाह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें दिल्ली में एक बुलेट प्रूफ कार सहित पूरे देश में जेड श्रेणी की सुरक्षा का प्रस्ताव दिया गया है।