गृह मंत्री अमित शाह आज सिक्किम के गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह आज सिक्किम के गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीडीएफआई) द्वारा किया जाएगा, एनसीडीएफआई के अध्यक्ष मंगल जीत राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। सम्मेलन का विषय, “लचीला पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी समितियां-चुनौतियां और अवसरों की खोज” है, जिसका उद्देश्य पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र मे सहकारी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है। जिसमें अन्य लोगों के बीच, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग भी शामील होंगे। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, नाबार्ड, सहकारी दुग्ध संघों और राज्य डेयरी संघों के लगभग बारह पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों के अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है। गृह मंत्री अमित शाह सिक्किम दौरे के अवसर पर राजभवन परिसर में स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का उद्घाटन भी करेंगे।