आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का फाईनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। मैच वेस्टइंडीज के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पंहुची है।सेमीफाइनल में कप्तान यश ढुल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन के बड़े अंतर से हराया था।
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच
