इस्राइल डिंफेंस फोर्सेस (IDF) ने कहा है कि यह लोगों को उत्तरी गजा से दक्षिणी गजा की ओर जाने के लिए चार घंटे का समय देगी

इस्राइल डिंफेंस फोर्सेस (IDF) ने कहा है कि यह लोगों को उत्तरी गजा से दक्षिणी गजा की ओर जाने के लिए चार घंटे का समय देगी। आईडीएफ ने कहा है कि उसने गजा सिटी और उत्तरी गजा में जमीनी और हवाई हमलों में वृद्धि की है, इसलिए गजा के नागरिकों को दक्षिणी गजा में चले जाने को कहा है। आईडीएफ का कहना है कि फिलिस्तीन चरमपंथी समूह हमास दो क्षेत्रों का इस्‍तेमाल कर रहा है।

गजा पट्टी में हमास द्वारा संचालित स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि इस्राइली सैनिकों ने कल रात एक शरणार्थी शिविर पर हमला किया, जिससे अल-मगाजी शिविर में रह रहे कम से कम 38 लोगों की मृत्‍यु हो गई। इस्राइल का कहना है कि यह इस क्षेत्र में हमास के शासको का खात्‍मा करने के लिए हमले जारी रखेगा।

इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज वेस्‍ट बैंक का एक अघोषित दौरा करके फलीस्‍तीन के आधिकारिक राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास से मुलाकात की। एंटनी ब्लिंकन इस क्षेत्र में मानवीय राहत के लिए यहां के नेताओं के साथ मिलकर काम रहे हैं। फलीस्‍तीनी नेता ने अमेरिका के विदेश मंत्री को कहा कि तुरंत संघर्ष विराम लागू किया जाना चाहिए और मानवीय सहायता को गजा पट्टी में प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

अमेरिका और इसके अरब के सहयोगी गजा पट्टी में संघर्ष विराम को लेकर बंटे हुए हैं। कतर, सऊदी, मिस्र, जोर्डन और संयुक्‍त अरब अमीरात सहित अरब राष्‍ट्रों ने इस्राइल और हमास के बीच तत्‍काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है। दूसरी ओर अमेरिका का कहना है कि संघर्ष विराम हमास को फिर से संगठित होने और हमले करने का अवसर प्रदान करेगा।