मौसम विभाग ने बुधवार रात से देश के उत्‍तर पश्चिमी हिस्‍सों में वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिमी हिस्‍सों में बुधवार रात से वर्षा, तूफान और ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 30 और 31 मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

मौसम विभाग ने किसानों को दक्षिण पश्चिम राज्यों में पकी फसलों की कटाई रोकने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने यह भी सलाह दी गई है कि फसलों वालों खेतों से अधिक पानी को बाहर निकाला जाए। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के किसी भाग में गर्मी की प्रकोप की कोई संभावना नहीं है।