मौसम विभाग ने देश के पश्चिमोत्‍तर हिस्‍सों में 9 जनवरी तक हल्‍की वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा सहित देश के पश्चिमोत्‍तर हिस्‍सों में 9 जनवरी तक हल्‍की वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने अगले पांच दिनों में देश के उत्‍त्‍री भागों में शीतलहर जारी रहने की संभावना से इन्‍कार किया है।

उत्‍तरप्रदेश, पश्चिमी मध्‍यप्रदेश और गुजरात को छोडकर देश के अधिकतर पश्चिमोत्‍तर हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर रह सकता है। अगले 24 घंटों में उत्‍तर और मध्‍यवर्ती हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ के कुछ इलाकों में शनिवार को तेज बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *