मौसम विभाग ने आज उत्तरी राज्यों में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया; 1989 के बाद से दिल्ली में जनवरी में कल सबसे अधिक वर्षा का रिकॉर्ड रहा

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी-विक्षोभ के कारण हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने से कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है।

दिल्ली में कल रात से हो रही वर्षा से अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर.के. जेणामणि ने कहा कि इस वर्ष जनवरी में पिछले 71 वर्षों की तुलना में सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *