मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराइकल में अगले तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। रायलसीमा और दक्षिण भीतरी कर्नाटक में भी कल तेज वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की वर्षा होने की भी संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराइकल में अगले तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी जारी की
