मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में और अधिक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसी अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। पश्चिम मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश की आशंका के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।