मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में आज और कल तथा मध्य भारत में 17 सितंबर तक सक्रिय मानसून का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में आज और कल तथा मध्य भारत में 17 सितंबर तक सक्रिय मानसून की स्थिति का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम भारत में 15 से 18 सितंबर तक वर्षा जारी रहेगी।

कोंकण, गोवा, और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 15 से 18 सितंबर के बीच मध्यम से व्यापक वर्षा और बिजली गिरने तथा कुछ स्थानों पर बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना है। गुजरात क्षेत्र में 16 से 18 सितंबर तक और सौराष्ट्र में 17 और 18 सितंबर को वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड में 16 सितंबर तक मध्यम और कुछ स्‍थानो पर तेज वर्षा होने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में 15 और पूर्वी राजस्थान में 17 सितंबर तक बारिश हो सकती है।

तेलंगाना में कल कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है।